टी-20 टूर्नामेंट: सुखपुर ने बैजनाथपुर को सात विकेट से हराया

फोटो-09कैप्सन- मैच का दृश्य प्रतिनिधि,सुपौल सदर प्रखंड के बरुआरी स्थित तेजेंद्र उच्च विद्यालय मैदान में चल रहे विजय-उदय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल में रविवार को सुखपुर की टीम ने बैजनाथ पुर को सात विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना लिया. मैच के प्रारंभ में बैजनाथ पुर ने टॉस जीत कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 8:02 PM

फोटो-09कैप्सन- मैच का दृश्य प्रतिनिधि,सुपौल सदर प्रखंड के बरुआरी स्थित तेजेंद्र उच्च विद्यालय मैदान में चल रहे विजय-उदय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल में रविवार को सुखपुर की टीम ने बैजनाथ पुर को सात विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना लिया. मैच के प्रारंभ में बैजनाथ पुर ने टॉस जीत कर पहली बल्लेबाजी करते हुए 16.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 86 रनों स्कोर खड़ा किया. जिसमें बल्लेबाज संजू ने 13 गेंद में 20 एवं रवि ने 17 गेंद में 11 रन का योगदान दिया. सुखपुर के गेंदबाज बौआ ने चार ओवर में नौ रन देकर चार विकेट एवं राकेश ने तीन ओवर में 12 रन देकर एक विकेट प्राप्त करने में सफलता हासिल की. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुखपुर की टीम ने महज 10.1 ओवर में तीन विकेट गंवा कर जीत दर्ज कर ली. सुखपुर के बल्लेबाज मुन्ना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद में पांच छक्के की मदद से 52 रन बनाये. मैच में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए सुखपुर के खिलाड़ी बौआ को मैन ऑफ दी मैच से सम्मानित किया गया. मैच में निर्णायक केशव कुमार व दिवेश कुमार, स्कोरर अंजनी कुमार एवं उद्घोषक सौरभ कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. आयोजन समिति के संयोजक राहुल सिंह ने बताया कि सोमवार को टीसीसी सहरसा एवं किसनपुर के बीच मैच खेला जायेगा. टूर्नामेंट के सफल संचालन में बादल कुमार, नीरज कुमार, छोटे लाल, रंजीत कुमार, इंद्रशेखर आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version