30 जनवरी को गांधी मैदान में रालोसपा का सम्मेलन
फोटो-12कैप्सन- बैठक में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ता सरायगढ़ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की बैठक रविवार को स्थानीय बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही परिसर में प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 30 जनवरी को गांधी मैदान सुपौल में होने वाले जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों की संख्या में भाग लेकर सम्मेलन को सफल बनाने […]
फोटो-12कैप्सन- बैठक में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ता सरायगढ़ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की बैठक रविवार को स्थानीय बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही परिसर में प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 30 जनवरी को गांधी मैदान सुपौल में होने वाले जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों की संख्या में भाग लेकर सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया. प्रदेश महासचिव पप्पू कुमार कुशवाहा ने बताया गया कि जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ अरुण कुमार, सांसद राम कुमार शर्मा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ललन पासवान, प्रदेश अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ विनोद चौधरी निषाद, विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह सहित प्रदेश स्तर के अन्य नेता शिरकत करेंगे.उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह आयोजित की जायेगी. मौके पर कार्यकर्ताओं से समारोह में बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए अपील की गयी. बैठक में राम किशोर मेहता, अशोक मेहता, एम इजहार, डॉ सुरेश प्रसाद मेहता, राम विलास मेहता, राम कुमार मंडल, गुलाम मुस्तफा, गुलाब चंद्र पासवान, डॉ राधेश्याम मेहता, परमेश्वर मेहता, लखीचंद्र सिंह, उपेंद्र प्रसाद मेहता, पवन मंडल, अर्जुन मेहता सहित अन्य मौजूद थे.