सुपौल ने कटैया को हराया
फोटो-06कैप्सन- मैच का दृश्य कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड के बसहा पंचायत स्थित राम जानकी मैदान में बालेश्वर झा स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को सुपौल व कटैया के बीच खेला गया. टॉस जीत कर कटैया की टीम ने बल्लेबाजी के लिए सुपौल टीम को आमंत्रित किया. सुपौल की टीम द्वारा निर्धारित 20 ओवर […]
फोटो-06कैप्सन- मैच का दृश्य कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड के बसहा पंचायत स्थित राम जानकी मैदान में बालेश्वर झा स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को सुपौल व कटैया के बीच खेला गया. टॉस जीत कर कटैया की टीम ने बल्लेबाजी के लिए सुपौल टीम को आमंत्रित किया. सुपौल की टीम द्वारा निर्धारित 20 ओवर में 138 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटैया की टीम ने 20 ओवर 131 रन ही बना पाये. इस तरह सुपौल की टीम को सात रनों से जीत मिली. मैन ऑफ द सिरीज व मैन ऑफ द मैच का खिताब सुपौल के जावेद को मिला. फाइनल मैच का आयोजन सर्व इंडिया फाउंडेशन के द्वारा किया गया. निर्णायक की भूमिका तुषार कांत व इंद्र भूषण कुमार ने निभायी. वहीं फाउंडेशन के सचिव त्रिलोेक चौधरी ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया.