शिक्षकों को मिला बच्चों के कौशल विकास की जानकारी
निर्मली. प्रखंड संसाधन केंद्र में 30 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है. इसमें नियोजित शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सिकेंद्र प्रसाद मंडल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के कौशल विकास व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला 12 जनवरी […]
निर्मली. प्रखंड संसाधन केंद्र में 30 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है. इसमें नियोजित शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सिकेंद्र प्रसाद मंडल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के कौशल विकास व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है.
कार्यशाला 12 जनवरी से शुरू हुआ जो 10 फरवरी तक चलेगा. इस मौके पर बद्री नारायण वर्मा, दोरिक मुखिया, शत्रुधन प्रसाद सुमन, रामकृष्ण ठाकुर, अमर कुमार राम, राम नरेश प्रसाद, अर्जुन मेहता, संजीत कुमार भारती, विजय कुमार यादव, जय प्रकाश, क्रांति कुमार, काजल कुमारी, पूजा कुमारी, मानस कुमार आदि मौजूद थे.