प्रतिनिधि, सुपौल स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना व हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा.समाहरणालय के समक्ष धरने पर बैठे दैनिक भोगी कर्मियों ने कहा कि मांगे पूरी होने तक उनका हड़ताल व आंदोलन जारी रहेगा.
उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर 1990 के पूर्व 240 दिनों की सेवा पूर्ण करने वाले को सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा सेवा स्थायी करने की स्वीकृति दी गयी थी. लेकिन स्थायी नियुक्ति अब तक नहीं की गयी. वर्ष 2008 से हीं दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की सेवा नियमित करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है. धरना को संबोधित करते संघ के जिला सचिव सरोज कांत झा ने कहा कि धरना के दो दिन बीत जाने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई खोज -खबर नहीं ली गयी है.
उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिलाधिकारी को एक पुनर्विचार आवेदन दिया गया है. उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा कि स्थापना की बैठक के बाद प्राप्त सूची में अंकित कर्मियों का नाम नहीं है. रोस्टर और रिक्ति की बात उचित नहीं है. जिला सचिव ने प्रशासन पर मजदूर विरोधी होने का आरोप लगाते सरकार की नीतियों की निंदा की. इस अवसर पर अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष विष्णुदेव साह, वंदे लाल पासवान, महाकांत पौदार, सीता राम मंडल, सत्य नारायण मुखिया, मोहन कुमार मदन, एक्टू के जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, सचिव अरविंद शर्मा, कामगार यूनियन के शंभु यादव, संजय सादा, लखन यादव आदि मौजूद थे.