भूकंप जागरूकता रथ हुआ रवाना
सरायगढ़: बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर 15 से 21 जनवरी तक मनाये जा रहे भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जागरूकता रथ को सोमवार को प्रखंड कार्यालय से बीडीओ वीरेंद्र कुमार व सीओ कौशल किशोर द्विवेदी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. जागरूकता रथ के माध्यम से विभिन्न […]
सरायगढ़: बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर 15 से 21 जनवरी तक मनाये जा रहे भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जागरूकता रथ को सोमवार को प्रखंड कार्यालय से बीडीओ वीरेंद्र कुमार व सीओ कौशल किशोर द्विवेदी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
जागरूकता रथ के माध्यम से विभिन्न चौक -चौराहे पर लोगों के बीच भूकंप को लेकर जागरूक किया गया. जिला प्रशिक्षक टेक नारायण यादव द्वारा भूकंप के समय क्या करें, क्या न करें, भवन कैसे बनायें की विस्तृत जानकारी दी गयी. इस मौके पर प्रखंड व अंचल कर्मी सहित अन्य मौजूद थे.