पंसस की बैठक में योजनाओं का अनुमोदन

फोटो-03कैप्सन- बैठक में उपस्थित अधिकारी व सदस्यगणप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में सोमवार को प्रखंड प्रमुख पार्वती देवी की अध्यक्षता में पंचायत समित की बैठक हुई. इसमें हमारा गांव-हमारी योजना के तहत मनरेगा योजना समेत अन्य योजनाओं का अनुमोदन किया गया. बैठक में पंचायत समिति सदस्य दीप नारायण प्रसाद ने कहा कि पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 7:03 PM

फोटो-03कैप्सन- बैठक में उपस्थित अधिकारी व सदस्यगणप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में सोमवार को प्रखंड प्रमुख पार्वती देवी की अध्यक्षता में पंचायत समित की बैठक हुई. इसमें हमारा गांव-हमारी योजना के तहत मनरेगा योजना समेत अन्य योजनाओं का अनुमोदन किया गया. बैठक में पंचायत समिति सदस्य दीप नारायण प्रसाद ने कहा कि पंचायत समिति मद की राशि से खरीदे गये चापाकल की वितरण सूची के कई लाभुकों को अब तक चापाकल नहीं मिल पाया है. कहा कि जिन लाभुकों को चापाकल दिया गया है, वहां गड़ाई का सत्यापन कराया जाये. कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र के जीरो टिलेज से लाभान्वित किसानों की सूची की मांग की. मुखिया वीरेंद्र यादव ने कहा कि मनरेगा का कार्य पंचायत में पैसे के अभाव में लंबित है. उन्होंने कहा कि मानगंज पूर्वी पंचायत में पीएचइडी द्वारा शौचालय निर्माण के मामले में 28 लाख के गबन का मामला प्रकाश में आया था. इस मामले की अब तक जांच नहीं हुई है. मुखिया राज किशोर यादव ने कहा कि विद्यालयों में केवल पोशाक राशि का ही वितरण किया गया है. छात्रवृत्ति राशि से छात्र वंचित हैं. इस अवसर पर बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ अरविंद मिश्र, बीइओ लालकुंद कुमार, बीएओ राम पारस मुखिया, पशु पालन पदाधिकारी नवीन कुमार, भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार बैठा, थानाध्यक्ष नजीमउद्दीन, एमओ चंद्रशेखर झा, सिकेंद्र रजक, गरीब यादव, उमेश कुमार यादव, उमेश यादव, नंद किशोर यादव, रेखा देवी, पिंकी देवी, दिलीप मंडल, गणेश साह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version