अल्पावास संचालक कर रहे हैं मनमानी
सुपौल. समाहरणालय द्वारा चतुर्थ वर्गीय कर्मी की बहाली के लिए पैनल बनाने की प्रक्रिया क्या आरंभ हुई, विभिन्न कार्यालयों से जुड़े अस्थायी कर्मियों के साथ विभाग और संस्था के अधिकारी और संचालक मनमानी पर उतारू हैं.ऐसा ही एक उदाहरण जिला मुख्यालय में स्थित अल्पावास गृह का है. अल्पावास गृह में आदेशपाल के पद पर मुंगरार […]
सुपौल. समाहरणालय द्वारा चतुर्थ वर्गीय कर्मी की बहाली के लिए पैनल बनाने की प्रक्रिया क्या आरंभ हुई, विभिन्न कार्यालयों से जुड़े अस्थायी कर्मियों के साथ विभाग और संस्था के अधिकारी और संचालक मनमानी पर उतारू हैं.ऐसा ही एक उदाहरण जिला मुख्यालय में स्थित अल्पावास गृह का है. अल्पावास गृह में आदेशपाल के पद पर मुंगरार निवासी रणधीर कुमार चार वर्ष पांच महीने तक कार्यरत रहा.अभी हाल में ही उसे पद से हटाया गया है. पैनल के लिए जब मानव दिवस संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश डीएम ने अल्पावास संचालक संस्था को दिया तो रणधीर कुमार का नाम नहीं भेजा जा रहा है. इस बाबत श्री कुमार ने डीएम को आवेदन देकर संस्था के संचालक की मनमानी की शिकायत की है.