बालिका शिक्षा से जुड़ा है देश व समाज का विकास
फोटो-01कैप्सन निर्मली . मरौना स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, बेलही में मंगलवार को मुख्यमंत्री बालिका साइकिल व पोशाक राशि का वितरण किया गया. राशि वितरण समारोह को संबोधित करते हुए एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बदलते परिवेश में लड़कियों का शिक्षित होना जरूरी है. बिना नारी शिक्षा देश व समाज का विकास अधूरा […]
फोटो-01कैप्सन निर्मली . मरौना स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, बेलही में मंगलवार को मुख्यमंत्री बालिका साइकिल व पोशाक राशि का वितरण किया गया. राशि वितरण समारोह को संबोधित करते हुए एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बदलते परिवेश में लड़कियों का शिक्षित होना जरूरी है. बिना नारी शिक्षा देश व समाज का विकास अधूरा है. उन्होंने उपस्थित लोगों से बालिकाओं को शिक्षित करने का आह्वान किया. प्रधानाध्यापिका प्रियंवदा कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री साइकिल योजना व पोशाक योजना के तहत वर्ग नौ के 137 बालिकाओं के बीच साइकिल योजना मद में 2500 रुपये की दर से व पोशाक योजना के तहत 1000 रुपये की दर से प्रति छात्रा वितरण किया गया. वहीं वर्ग दस में पोशाक योजना के तहत 128 बालिकाओं के बीच 1000 रुपये की दर से राशि का वितरण किया गया. इस मौके पर उप प्रमुख ओम प्रकाश मंडल, मुखिया रामा देवी, अमर देव कामत, लोकेश नाथ मंडल, जगदीश यादव, फूलेश्वर साह, ललित कुमार ,गंगा प्रसाद साहू आदि उपस्थित थे.