कबीर विचार मंच का मनाया गया 28वां स्थापना दिवस, महासतसंग समारोह का हुआ आयोजन

सत्संग से ही सत्य असत्य, अच्छे बुरे का निर्णय ले सकते हैं. कहा कि संसार में कोई विभूति के रूप में प्रख्यात हुए हैं, तो वह संत सतगुरु कबीर हैं

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 6:03 PM

– सदगुरु कबीर साहेब के आदर्शों पर चलने का किया आह्वान – कहा सत्संग के बिना मनुष्य को सद्ज्ञान की नहीं हो सकती प्राप्ति सुपौल. सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय महेशपुर भजनटोली में शनिवार को महंत सतलोक वासी निर्मल साहेब द्वारा कबीर विचार मंच के 28 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पीठाधीन महंत गेवाल फूल साहेब की अध्यक्षता में महासत्संग समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य प्रवचनकर्ता विजय साहेब, संत भगवान दास, अनन्य महतो सहित आदि संतों द्वारा कबीर के विचारों को रखा गया. साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए कहा. संतों ने कबीर समतामुलक समाज के स्थापना पर बल दिया. कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी को सदगुरु कबीर साहेब के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है. जीवन को सफल बनाने के लिए सत्संग जरूरी है. सत्संग से ही सत्य असत्य, अच्छे बुरे का निर्णय ले सकते हैं. कहा कि संसार में कोई विभूति के रूप में प्रख्यात हुए हैं, तो वह संत सतगुरु कबीर हैं. उन्होंने समाज के लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने की सीख दी है. साथ ही समाज के हित के लिए भी काम किया है. सत्संग के दौरान मानव कल्याण का मार्ग बताते हुए कहा कि संतों की वाणी मनुष्य अनुसरण कर सदमार्ग में चले तो उन्हें अवश्य ही मुक्ति मिलेगी. सत्संग के बिना मनुष्य को सद्ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती है. इसलिए मानव जीवन की सार्थकता को समझकर मनुष्य को भक्ति भजन से जुड़े रहने की जरूरत है. मौके पर जहुरी दास, सीताराम दास, देव नारायण मरीक, राजेश्वर दास, सुशील दास, गंगा दास, वासुदेव दास, राजेंद्र दास, ललन दास भुसकुलिया, बसबिट्टी पंचायत की मुखिया नीलम देवी, उप मुखिया जागेश्वर मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version