छात्र का अपहरण, हत्या की आशंका
प्रतिनिधि, छातापुर (सुपौल)राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के रतनसार गांव से कक्षा 10 के एक छात्र का अपहरण करने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले को लेकर रतनसार निवासी धीरेंद्र मंडल ने अपने आवेदन में कहा है कि उनका बेटा सुजीत (15) मंगलवार को साइकिल से […]
प्रतिनिधि, छातापुर (सुपौल)राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के रतनसार गांव से कक्षा 10 के एक छात्र का अपहरण करने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले को लेकर रतनसार निवासी धीरेंद्र मंडल ने अपने आवेदन में कहा है कि उनका बेटा सुजीत (15) मंगलवार को साइकिल से स्कूल के लिए निकला था और फिर वापस नहीं आया. उन्होंने बेटे की अपहरण के बाद हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस नामजद अभियुक्त संजय मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अपहृत छात्र के पिता श्री मंडल ने बताया कि खोजबीन में पता चला कि स्कूल जाने के क्रम में उसके साथ संजय मंडल को भी देखा गया था. संजय ने बताया कि सुजीत का साइकिल बेचे जाने के बाद उसे फारबिसगंज जाने वाली बस में बैठा दिया गया था. एसडीपीओ त्रिवेणीगंज चंद्रशेखर विद्यार्थी के नेतृत्व में छातापुर पुलिस चिह्नित स्थानों पर छापेमारी कर रही है.