शिक्षक नियोजन में 89 सौ आवेदन जमा
सरायगढ़. प्रखंड कार्यालय परिसर में शिक्षक नियोजन के तहत 22 दिसंबर 2014 से 21 जनवरी 2015 के बीच आयोजित शिविर में प्रखंड शिक्षक के 1268 तथा पंचायत शिक्षक के लिए 7632 आवेदन प्राप्त हुआ. इसकी जानकारी बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि शिविर में सामाजिक विज्ञान विषय में 923, गणित विज्ञान विषय में […]
सरायगढ़. प्रखंड कार्यालय परिसर में शिक्षक नियोजन के तहत 22 दिसंबर 2014 से 21 जनवरी 2015 के बीच आयोजित शिविर में प्रखंड शिक्षक के 1268 तथा पंचायत शिक्षक के लिए 7632 आवेदन प्राप्त हुआ. इसकी जानकारी बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि शिविर में सामाजिक विज्ञान विषय में 923, गणित विज्ञान विषय में 33, हिंदी में 133, अंगरेजी विषय में पांच, संस्कृत विषय में चार तथा उर्दू विषय में 138 आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि पंचायत शिक्षकों के लिए 7632 आवेदन प्राप्त किये गये हैं. इसमें शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत में 657, झिल्लाडुमरी पंचायत में 730, भपटियाही पंचायत में 810, ढ़ोली पंचायत में 362, बनैनियां पंचायत में 551, लालगंज पंचायत में 521, छिटही हनुमाननगर पंचायत में 632, पिपराखुर्द में 426, लौकहा में 325, सरायगढ़ में 448, मुरली में 275 तथा चांदपीपर पंचायत में 627 आवेदन प्राप्त किये गये हैं.