गैस एजेंसी ने सिलिंडर की बंद की आपूर्ति
फोटो -06कैप्सन- वीरपुर स्थित संजय गैस एजेंसी प्रतिनिधि, वीरपुर (सुपौल)यदि आपने अपना आधार कार्ड और बैंक खाता संख्या की जानकारी गैस एजेंसी और बैंक को उपलब्ध नहीं कराया है तो गैस सिलिंडर की आपूर्ति अब नहीं की जायेगी.यह आदेश संजय गैस एजेंसी वीरपुर द्वारा जारी किया गया है.एजेंसी के इस मनमाने फरमान की वजह से […]
फोटो -06कैप्सन- वीरपुर स्थित संजय गैस एजेंसी प्रतिनिधि, वीरपुर (सुपौल)यदि आपने अपना आधार कार्ड और बैंक खाता संख्या की जानकारी गैस एजेंसी और बैंक को उपलब्ध नहीं कराया है तो गैस सिलिंडर की आपूर्ति अब नहीं की जायेगी.यह आदेश संजय गैस एजेंसी वीरपुर द्वारा जारी किया गया है.एजेंसी के इस मनमाने फरमान की वजह से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है और समाधान नहीं होने पर आंदोलन का मूड बना रहे हैं. एजेंसी के व्यवस्थापक श्याम यादव ने भारत गैस के बिक्री प्रबंधक शुभदीप देवनाथ का हवाला देते हुए बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश के आलोक में आधार कार्ड और बैंक खाता का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं को तत्काल गैस सिलिंडर की आपूर्ति बंद कर दी गयी है. जबकि सरकार की ओर से 31 मार्च तक का समय इस कार्य के लिए उपभोक्ताओं को दिया गया है. समस्या के बाबत उपभोक्ताओं का शिष्टमंडल अनुमंडल पदाधिकारी चंदन चौहान से गुरुवार को मिला. उन्होंने उपभोक्ताओं को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. उपभोक्ता परमानंद सिंह ने एसडीओ के समक्ष आरोप लगाया कि संजय गैस एजेंसी द्वारा निर्धारित मूल्य से 50 रुपये अधिक की वसूली की जा रही है. जबकि उपभोक्ता राधाकृष्ण भगत ने बताया कि 24 नवंबर 2014 को गैस बुक कराने के बावजूद उन्हें आज तक गैस सिलिंडर प्राप्त नहीं हुआ.जबकि एजेंसी के अनुसार 25 नवंबर को ही उन्हें गैस की आपूर्ति की जा चुकी है.