शिक्षक नियोजन आवेदन की तिथि बढ़ी
सुपौल. शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक नियोजन आवेदन की तिथि 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गयी है. इसकी सूचना विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह ने दी. ज्ञात हो कि आवेदन के लिए पूर्व में 22 दिसंबर से 21 जनवरी तक तिथि निर्धारित थी. इस नये आदेश से उन अभ्यर्थियों को राहत मिली […]
सुपौल. शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक नियोजन आवेदन की तिथि 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गयी है. इसकी सूचना विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह ने दी. ज्ञात हो कि आवेदन के लिए पूर्व में 22 दिसंबर से 21 जनवरी तक तिथि निर्धारित थी. इस नये आदेश से उन अभ्यर्थियों को राहत मिली है, जो रोस्टर में बदलाव की वजह से संशय में थे. राज्य के अधिकांश जिले में रोस्टर संबंधी गड़बड़ी की वजह से अभ्यर्थी परेशान थे. डीइओ मो जाहिद हुसैन ने भी विभाग से आवेदन की तिथि में विस्तार के लिए आग्रह किया था. डीइओ श्री हुसैन ने आवेदन की तिथि विस्तारित किये जाने की पुष्टि की है. श्री हुसैन ने बताया कि सभी नियोजन इकाई को इस आदेश की सूचना दे दी गयी है.