श्रद्धा से ही मिलते हैं भगवान: आनंद जी
फोटो-05कैप्सन- प्रवचन में उपस्थित श्रद्धालु.प्रतिनिधि, राघोपुरभगवान ने मुझे यह नहीं दिया. भगवान ने मुझे वह नहीं दिया. ऐसा कह कर लोग भगवान पर झूठा आरोप लगाते हैं. यह समझने की बात है कि भगवान ने हमें सब कुछ दिया है. सिमराही स्थित राजस्थान धर्मशाला परिसर में आयोजित सात दिवसीय सत्संग को संबोधित करते हुए ऋषिकेश […]
फोटो-05कैप्सन- प्रवचन में उपस्थित श्रद्धालु.प्रतिनिधि, राघोपुरभगवान ने मुझे यह नहीं दिया. भगवान ने मुझे वह नहीं दिया. ऐसा कह कर लोग भगवान पर झूठा आरोप लगाते हैं. यह समझने की बात है कि भगवान ने हमें सब कुछ दिया है. सिमराही स्थित राजस्थान धर्मशाला परिसर में आयोजित सात दिवसीय सत्संग को संबोधित करते हुए ऋषिकेश के ब्रह्मचारी आनंद जी महाराज ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि भगवान ने हमें तीन अति दुर्लभ चीज दिया है. मनुष्य का जीवन, कल्याण की भावना एवं संतों की वाणी ये तीन दुर्लभ चीज मानव को ही प्राप्त हैं. उन्होंने कहा कि भगवान ने हमें सबसे बड़ा मानव तन दिया है. परमात्मा को प्राप्त करने का अधिकार दिया है. फिर भी हम भगवान को कोसते हैं. लोग कहते हैं भगवान कैसे मिलेगा. भगवान मिले इसके लिए क्या करना होगा. भगवान मिले इसके लिये कुछ करने की आवश्यकता नहीं है. केवल श्रद्धा भाव रखने की आवश्यकता है.भगवान को खोजने की आवश्यकता नहीं हैं, वे प्रकट है. गुरुवार तक आयोजित श्री राम कथा में प्रात: पांच बजे से 06:30 बजे तक प्रार्थना, प्रवचन एवं प्रभात फेरी, दोपहर 1:30 बजे से 04:30 बजे तक भजन-कीर्तन, श्री राम कथा व प्रवचन तथा रात्रि 07:00 बजे से 08:00 बजे तक सत्संग एवं प्रश्न-उत्तर किया जाता है. सत्संग में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं. आयोजन को लेकर घनश्याम लाल माधोगडि़या, संजीव माधोगडि़या, भाजपा नेता सचिन माधोगडि़या आदि सक्रिय हैं.