टी-20 क्रिकेट: कदमपुरा ने जीता खिताब
फोटो-14केप्सन-कप के साथ कदमपुरा की टीम व कप प्रदान करते प्रबंधक.छातापुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित महद्दीपुर मेला ग्राउंड में आयोजित अंतर जिला टी- 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कदमपुरा ने सिमराही को पांच विकेट से हरा कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. विजेता टीम के बल्लेबाज फैज को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं फैयाज […]
फोटो-14केप्सन-कप के साथ कदमपुरा की टीम व कप प्रदान करते प्रबंधक.छातापुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित महद्दीपुर मेला ग्राउंड में आयोजित अंतर जिला टी- 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कदमपुरा ने सिमराही को पांच विकेट से हरा कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. विजेता टीम के बल्लेबाज फैज को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं फैयाज को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. प्रतियोगिता के प्रायोजक सहारा इंडिया छातापुर के शाखा प्रबंधक सत्य प्रकाश ने विजेता टीम को जबकि उपविजेता टीम को राजद नेता अकील अहमद द्वारा कप प्रदान किया गया. प्रतियोगिता के आयोजक एमसीसी महद्दीपुर ने विजेता टीम को 41 सौ रुपये व उपविजेता टीम को 25 सौ रुपये का नकद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया. मैच के प्रारंभ में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर रही सिमराही की टीम ने 19.1 ओवर में 98 रन बनाया. जबकि कदमपुरा की टीम ने 15.4 ओवर में हीं पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. कदमपुरा के बल्लेबाज फैज ने शानदार 46 रनों की पारी खेली. जबकि टीम के गेंदबाज फैयाज ने तीन विकेट लेकर जीत दिलाने में महती भूमिका निभायी. इंतखाब खान एवं जावेद आलम ने उद्घोषक एवं सूर्य नारायण यादव व मो नजीर ने निर्णायक के रूप में योगदान दिया. इस अवसर पर पूर्व मुखिया अलाउद्दीन, राजद प्रखंड अध्यक्ष हसन अंसारी, इकबाल अंसारी, मोती अंसारी, खुर्शीद खान आदि मौजूद थे. टूर्नामेंट के सफल आयोजन में अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा, एजाजुल खान, भीमशंकर चैधरी, जावेद आलम ,तमन्ना अंसारी आदि महत्वपूर्ण योगदान दिया.