इंटरमीडिएट परीक्षा : 293 परीक्षार्थी परीक्षा से रहे अनुपस्थित

परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 6:37 PM

सुपौल. 38 केंद्रों पर छठे दिन शनिवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के तहत दो पाॅलियों में हिंदी और इतिहास विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा में निर्धारित 16 हजार 322 में से 16 हजार 29 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही. 293 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. पहली पाली की परीक्षा में 08 हजार 48 और दूसरी पाली में 7 हजार 981 परीक्षार्थी शामिल हुए. पहली पाली में 127 और दूसरी पाली में 166 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. सभी केंद्रों पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती थी. परीक्षा में निर्धारित समय से आधे घंटे पहले तक प्रवेश दिया जा रहा था. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने वाले सभी विद्यार्थियों की गहन जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा था. परीक्षा समाप्ति के बाद शहर में जाम की समस्या बनी हुई थी. परीक्षा केंद्र के बाहर पूरे दिन अभिभावकों की भीड़ लगी रही. केंद्र पर तैनात पुलिस जवान भीड़ पर काबू पा रहे थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि शनिवार को सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version