गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च

फोटो-07कैप्सन- फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवानप्रतिनिधि, सुपौलगणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा के मौके पर शांति व्यवस्था बहाल रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च निकाला गया. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में सदर थाना से निकले फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 8:02 PM

फोटो-07कैप्सन- फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवानप्रतिनिधि, सुपौलगणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा के मौके पर शांति व्यवस्था बहाल रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च निकाला गया. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में सदर थाना से निकले फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस बल के जवानों ने कोसी कॉलोनी, भेलाही, गुदरी, महावीर चौक, स्टेशन चौक, लोहिया नगर, बस स्टैंड, किसनपुर रोड, समाहरणालय, गांधी मैदान रोड आदि प्रमुख चौक -चौराहों व सड़कों का भ्रमण किया. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि पूजा को लेकर शांति व्यवस्था एवं सद्भावना, लोगों में सुरक्षा के प्रति विश्वास एवं गुंडा व असामाजिक तत्वों को सचेत करने के उद्देश्य से पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि पूजा एवं गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस -प्रशासन पूरी तरह चौकस हैं. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक इंद्रजीत बैठा, थानाध्यक्ष राज किशोर बैठा, महिला थानाध्यक्ष प्रेम लता भूपाश्री सहित बीएमपी, डीएपी, महिला पुलिस एवं दंगा निरोधी पुलिस बल के दर्जनों जवान फ्लैग मार्च में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version