profilePicture

गणतंत्र दिवस पर विभिन्न खेलों का आयोजन

फोटो-03कैप्सन- प्रतियोगिता में शामिल बच्चेप्रतिनिधि, सुपौलगणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, मरीचा परिसर में प्राचार्य सोनी सिमी ने झंडोत्तोलन के पश्चात खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया. शैक्षणिक प्रभारी सुबोध देवनाथ एवं अमृत श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित खेल-कूद प्रतिस्पर्धा में गेट रेडी फॉर स्टूल में रिशा जैन प्रथम, शिवम द्वितीय एवं आरुषि व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 6:02 PM

फोटो-03कैप्सन- प्रतियोगिता में शामिल बच्चेप्रतिनिधि, सुपौलगणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, मरीचा परिसर में प्राचार्य सोनी सिमी ने झंडोत्तोलन के पश्चात खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया. शैक्षणिक प्रभारी सुबोध देवनाथ एवं अमृत श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित खेल-कूद प्रतिस्पर्धा में गेट रेडी फॉर स्टूल में रिशा जैन प्रथम, शिवम द्वितीय एवं आरुषि व दिलनवाज हैदर तीसरे स्थान पर रहे. मार्बल स्पून बैलेंस प्रतियोगिता में कृष राज प्रथम, समीर अहमद द्वितीय एवं सादिल अहमद तृतीय रहे. सुई-धागा रेस में अमन कश्यप प्रथम, आर्या अंजली द्वितीय एवं सुमन ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे. म्यूजिकल चेयर बालिका वर्ग स्पर्धा में सुमन ठाकुर प्रथम, सना नौशाद द्वितीय एवं प्रिया रानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. बालक वर्ग में अहद अली प्रथम, आफताब आलम द्वितीय एवं दिलनवाज हैदर ने तीसरा स्थान हासिल किया. निदेशक उदय कुमार कर्ण ने बच्चों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामना देते हुए संविधान के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने का आह्वान किया. इस अवसर पर शेखर शर्मा, सौरभ देवनाथ, सचिन गुरुंग, सागर सेवा, श्वेता कुमारी, उषा कुमारी, सच्ची पाठक, संतोष पाठक, बैजनाथ झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version