profilePicture

महावीर चौक पर पुलिस सेवा केंद्र का शुभारंभ

सुपौल: नगर परिषद द्वारा स्थानीय महावीर चौक पर स्थापित पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन जिला पदाधिकारी एलपी चौहान एवं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने किया. उद्घाटन से पूर्व नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्रा ने नवनिर्मित जिला मुख्यालय के एक मात्र सहायता केंद्र चौकी को पुलिस प्रशासन के हवाले किया. श्री मिश्रा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 7:02 PM

सुपौल: नगर परिषद द्वारा स्थानीय महावीर चौक पर स्थापित पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन जिला पदाधिकारी एलपी चौहान एवं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने किया. उद्घाटन से पूर्व नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्रा ने नवनिर्मित जिला मुख्यालय के एक मात्र सहायता केंद्र चौकी को पुलिस प्रशासन के हवाले किया.

श्री मिश्रा ने बताया कि शीघ्र ही नगर परिषद द्वारा स्टेशन चौक एवं लोहिया नगर चौक पर इस प्रकार के अन्य केंद्र का निर्माण कर पुलिस प्रशासन को सौंपा जायेगा. डीएम श्री चौहान एवं एसपी श्री राज ने इस प्रकार के केंद्र को आम लोगों के सहायतार्थ उपयोगी बताया.

कहा कि केंद्र पर सुबह 09:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक पुलिस के एक पदाधिकारी एवं जवान तैनात रहेंगे. चौक पर निरंतर पुलिस की तैनाती से ना सिर्फ सुरक्षा का बंदोबस्त होगा, बल्कि आस-पास के क्षेत्र में फैल रहे अतिक्रमण पर भी अंकुश लगेगा. इस अवसर पर एसडीपीओ अशोक कुमार, पुलिस निरीक्षक इंद्रजीत बैठा, थानाध्यक्ष राजकिशोर बैठा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version