तीसरे दिन 297 परीक्षार्थी अनुपस्थित, एक मुन्ना भाई निष्कासित

परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:35 PM

सुपौल. जिले के 38 केंद्रों पर तीसरे दिन भी इंटरमीडिएट की परीक्षा जारी रही. बुधवार को दो पाली में भौतिकी और भूगोल की परीक्षा हुई. परीक्षा में निर्धारित 16 हजार 616 में से 16 हजार 319 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही. 297 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. पहली पाली की परीक्षा में 8369 में 8235 और दूसरी पाली में 8257 में 8084 परीक्षार्थी शामिल हुए. पहली पाली में 124 और दूसरी पाली में 173 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. परीक्षा के निर्धारित समय से आधे घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया जा रहा था. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले गहन तलाशी ली जा रही थी. इसके लिए सभी केंद्रों पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती थी. सुबह 8 बजे से ही परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने लगी थी. अन्य दिनों के मुकाबले परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से केंद्रों पर पूरे दिन भीड़ लगी रही. एक मुन्ना भाई निष्कासित इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को प्रथम पाली में जिला मुख्यालय स्थित भेलाही मध्य विद्यालय में एक मुन्ना भाई को निष्कासित किया गया. डीईओ संग्राम सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय के सेंटर कोड 6208 से उक्त मुन्ना भाई को निष्कासित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version