रसोइयों ने किया आंदोलन का शंखनाद

फोटो -11कैप्सन- बैठक में उपस्थित यूनियन के सदस्यमांगों को लेकर 24 फरवरी को करेंगे संसद मार्च प्रतिनिधि, सुपौलबिहार राज्य मिड डे मील वर्कर्स यूनियन की जिला इकाई की बैठक बुधवार को शंभु पासवान की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में हुई. बैठक में रसोइयों की सेवा का नियमितीकरण, पूर्व में घोषित मानदेय वृद्धि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 7:02 PM

फोटो -11कैप्सन- बैठक में उपस्थित यूनियन के सदस्यमांगों को लेकर 24 फरवरी को करेंगे संसद मार्च प्रतिनिधि, सुपौलबिहार राज्य मिड डे मील वर्कर्स यूनियन की जिला इकाई की बैठक बुधवार को शंभु पासवान की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में हुई. बैठक में रसोइयों की सेवा का नियमितीकरण, पूर्व में घोषित मानदेय वृद्धि को लागू करने, बीमा, पेंशन एवं मातृत्व अवकाश की मांग को लेकर 24 फरवरी को संसद मार्च करने का निर्णय लिया गया. मार्च की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. निर्णय लिया गया कि 22 से 27 फरवरी तक सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन का कार्य ठप रहेगा. यूनियन के राज्य अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि देश भर में कार्यरत 28 लाख रसोइये 11 करोड़ बच्चों के भविष्य संवारने में लगे हैं, लेकिन इन रसोइयों को अमानवीय परिस्थितियों में गुजर-बसर करना पड़ रहा है. प्रत्येक दिन सात से आठ घंटा काम करने के बावजूद मात्र एक हजार रुपये प्रति माह दिया जाता है, जो न्यूनतम मजदूरी के प्रावधान का भी उल्लंघन है. सरकार एमडीएम का कार्य निजी कंपनियों को सौंपने की साजिश कर रही है. इसे सफल नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने रसोइयों से एकजुट होकर सड़क पर उतरने का आह्वान किया और दिल्ली रैली में अधिक-से-अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. मौके पर भोला यादव, शिव शंकर दास, सदानंद राम, शिवानंद विश्वास, सुरेश पासवान, बालेश्वर मुखिया उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version