धान अधिप्राप्ति से बिचौलिये को रखें दूर : डीएम

सुपौल: समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में बुधवार को डीएम एलपी चौहान की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी एसएफसी के जिला प्रबंधक, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने हिस्सा लिया. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम श्री चौहान ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 8:02 PM

सुपौल: समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में बुधवार को डीएम एलपी चौहान की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी एसएफसी के जिला प्रबंधक, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने हिस्सा लिया.

बैठक को संबोधित करते हुए डीएम श्री चौहान ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में बिचौलिये को धान अधिप्राप्ति से दूर रखा जाये. पूरी प्रक्रिया में निष्पक्षता आवश्यक है. डीएम ने कहा कि धान अधिप्राप्ति की निगरानी का भार सभी वरीय उप समाहर्ता को दिया गया है. अब तक कुल 6969.415 मीटरिक टन धान की .

खरीद की जा चुकी है. सभी अंचलाधिकारी को अधिप्राप्त धान का इनफोर्समेंट प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया है, ताकि समय पर एसएफसी के क्रय केंद्र पर धान जमा कराया जा सके. सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को 48 घंटे के अंदर आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version