फोटो-04कैप्सन- पीएचसी में जांच के लिए पहुंचे नि:शक्तप्रतिनिधि, वीरपुरभीमनगर स्थित पीएचसी में नि:शक्तों की जांच के लिए शिविर लगाया गया. इसमें 128 नि:शक्तों ने जांच कराया. जांच डॉ शरत चंद्र एवं डॉ मृणाल कांत ने किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी ने बताया कि सामान्य विकलांगता यदि 40 फीसदी से अधिक हो, तो 400 रुपये प्रतिमाह सहायता राशि देने का प्रावधान है. कुष्ठ से विकलांग हुए श्रेणी-02 के लोगों के लिए 1500 रुपये प्रतिमाह देने का प्रावधान है. इस बाबत प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया जा सकता है.छातापुर प्रतिनिधि अनुसार, मुख्यालय स्थित हाइस्कूल में नि:शक्त एवं अस्थि नि:शक्तों के लिए प्रखंड स्तर पर दो दिवसीय जांच शिविर लगा. शिविर में चार सदस्यीय जांच टीम ने नि:शक्तों की जांच कर उसकी प्रमाणिकता एवं उपकरण उपलब्ध कराने के साथ-साथ पंेशन लाभ के बाबत औपचारिकता पूरी की. बीडीओ कर्पूरी ठाकुर की निगरानी में शिविर में पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ एसएम चौधरी एवं जांच टीम में शामिल डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ अनीत कुमार चौधरी, डॉ मोहन कुमार, डॉ नित्यानंद यादव ने नि:शक्तों की जांच की. बीडीओ ने बताया कि मानसिक, मूक-बधिर व नि:शक्तों को जांच के लिए बाहर भेजा जायेगा, जबकि सामान्य रूप से नि:शक्त की जांच शिविर में ही की गयी.
BREAKING NEWS
शिविर में नि:शक्तों की जांच
फोटो-04कैप्सन- पीएचसी में जांच के लिए पहुंचे नि:शक्तप्रतिनिधि, वीरपुरभीमनगर स्थित पीएचसी में नि:शक्तों की जांच के लिए शिविर लगाया गया. इसमें 128 नि:शक्तों ने जांच कराया. जांच डॉ शरत चंद्र एवं डॉ मृणाल कांत ने किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी ने बताया कि सामान्य विकलांगता यदि 40 फीसदी से अधिक हो, तो 400 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement