3.5 किलो गांजा बरामद, बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार
वीरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए शुक्रवार को तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन के रिफ्यूजी कॉलोनी बीओपी जवानों ने नाका ड्यूटी के दौरान गुरुवार की देर शाम 3.5 किलोग्राम गांजा व बाइक के साथ एक तस्कर को पकड़ा. जिसे वीरपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया. तस्कर की पहचान अररिया जिला के बसमतिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन खम्भा निवासी 25 वर्षीय अलाउद्दीन के रूप में की गई है. वीरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए शुक्रवार को तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि रिफ्यूजी कॉलोनी बीओपी के क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा पर नाका ड्यूटी के दौरान तैनात एसएसबी जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति नेपाल से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है. बिना विलंब किये एसएसबी जवानों ने उसे पकड़ लिया एवं विधिवत तरीके से जांच के दौरान उसके पास से 3.5 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. जिसे आवश्यक कार्रवाई करते हुए वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया. इस दौरान एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार एवं अन्य जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है