15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 30 घर जले, पांच लाख की संपत्ति की क्षति, दो महिला व दो पुरुष झुलसे

दमकल के चार गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया

किशनपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कटहारा कदमपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 09 स्थित कदमपुरा गांव में शनिवार की दोपहर बिजली की शॉर्ट-सर्किट से लगी आग में 30 घर जल कर राख हो गया. वहीं एक भैंस व चार लोग झुलस गये. जिसमें 2 महिला व 2 पुरुष शामिल हैं. अगलगी की घटना में 30 घर जल गये. जानकारी अनुसार आग सबसे पहले सूरत लाल मुखिया के घर में लगी, जहां देखते ही देखते किशन मुखिया, छेदी मुखिया, बद्री मुखिया, रामचंद्र मुखिया, अशर्फी मुखिया, मनोज मुखिया, शिवकुमार मुखिया, गुड्डू मुखिया, शिवकुमार चौधरी, रविंद्र मुखिया, रामेश्वर मुखिया, सत्यनारायण मुखिया, विसंबर चौधरी, मो अली इमरान, रेहाना खातून, मो परमिला देवी, भूमि मुखिया, जागेश्वर मुखिया, शिवनारायण मुखिया, राजेंद्र मुखिया, मो नूरुद्दीन, गुड्डू मुखिया, नजमा खातून, प्रमोद मुखिया, लाल बहादुर मुखिया एवं राजेश मुखिया के घर जल गये. इस दौरान सभी पीड़ित परिवार के घर में रखा अनाज कपड़ा बर्तन फर्नीचर के समान जमीन के कागजात, रुपये सहित करीब 05 लाख की संपत्ति जलकर राख होने का अनुमान बताया. जिसमें छोटे छोटे छह गुमटी दुकान भी शामिल है. आग बुझाने के क्रम में सूरत लाल मुखिया, जगदीश मुखिया, अमरिका देवी एवं सुगावती देवी झुलस गये. अगलगी की सूचना मिलते ही ग्रामीण द्वारा आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया गया. लेकिन आग इतना तेजी से बढ़ रहा था कि ग्रामीण से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर किशनपुर थाना से एवं जिले से आई दमकल के चार गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया. इस दौरान करीब 30 परिवार का घर जल चुका था. घटना के सूचना पर पीड़ित के घर पहुंचे मुखिया बालकृष्ण प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया नईमुद्दीन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सगीर आलम, राजद जिला महासचिव मुस्ताक ने सभी परिजनों से मिलाकर ढाढ़स बंधाया और अंचलाधिकारी व बीडीओ से बात कर अविलंब पीड़ित परिवार को तत्काल सूखा राशन एवं पॉलीथिन का व्यवस्था करने का आग्रह किया. इस बाबत सीओ सुशीला कुमारी ने बताया की सूचना के आलोक में मौके पर राजस्व कर्मचारी सुधीर कुमार को भेज कर जांच कराया जा रहा है. जांच के बाद तत्काल सभी पीड़ित परिवार को पॉलीथिन का व्यवस्था कर दिया जाएगा. उसके बाद सरकार की ओर से मिलने वाली सभी प्रकार के सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें