30 किलो गांजा जब्त, तस्कर नदी में कूदकर फरार
तस्कर को एसएसबी की भनक लगते ही किनारे तक पहुंचने से पहले दूर से ही नाव से छलांग मार कर नदी में कूदकर भागने में सफल रहा
वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन के कटैया बीओपी के जवानों ने 30 किलो गांजा जब्त किया. हालांकि इस कार्रवाई में तस्कर नदी में कूद कर भागने में सफल रहा. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर गांजा को पार कराने के लिए बॉर्डर पीलर संख्या 207/9 चुना है. सूचना के विश्वसनीयता को देखते हुए कटैया के समीप नदी क्षेत्र में सहायक उप-निरीक्षक राजेश कुमार की अगुवाई में तीन अन्य जवानों का दल बना कर आधी रात को नाका लगाने भेज दिया गया. बहुत देर इंतजार करने के बाद देखा कि एक व्यक्ति अकेले नाव में सामान लादे चौकन्ना के साथ नदी पार करने की कोशिश में धीरे-धीरे किनारे की ओर आने की कोशिश कर रहा है. जैसे ही नाका दल को उसके व्यवहार में शक हुआ, वैसे ही दल सतर्क होकर उसे सामान सहित तस्कर को पकड़ने के लिए तैयार हो गया. लेकिन शातिर तस्कर को एसएसबी की भनक लगते ही किनारे तक पहुंचने से पहले दूर से ही नाव से छलांग मार कर नदी में कूदकर भागने में सफल रहा. नाका दल द्वारा उसका पीछा भी किया गया. लेकिन वह नेपाल प्रभाग की ओर भाग निकला. नाव की तलाशी ली गई तो तीन पैकेट प्राप्त हुआ, जिनमें गांजा भरा था. गांजा का वजन करने पर कुल 30 किलोग्राम पाया गया. जिसे आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद नाव तथा गांजा को वीरपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है