न्यायाधीश व कर्मी के सेवानिवृति पर दी विदाई

फोटो -8कैप्सन- सेवा निवृत न्यायाधीश को विदाई देते कर्मीप्रतिनिधि, सुपौलपरिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बलराम सिंह एवं न्यायालय सहायक अवधेश प्रसाद सिंह के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को व्यवहार न्यायालय स्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यालय में विदाई समारोह किया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने कहा कि सुपौल न्याय मंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 7:03 PM

फोटो -8कैप्सन- सेवा निवृत न्यायाधीश को विदाई देते कर्मीप्रतिनिधि, सुपौलपरिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बलराम सिंह एवं न्यायालय सहायक अवधेश प्रसाद सिंह के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को व्यवहार न्यायालय स्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यालय में विदाई समारोह किया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने कहा कि सुपौल न्याय मंडल के गठन को कुछ ही दिन हुए हैं. इस अल्प अवधि में यहां के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने अपनी कार्य कुशलता से सभी को प्रभावित किया है. इसमें न्यायाधीश बलराम सिंह एवं सहायक अवधेश प्रसाद सिंह का योगदान अविस्मरणीय है. उन्होंने कहा कि काफी कम समय में परिवार न्यायालय में श्री सिंह ने जो कार्य किये हैं वह सराहनीय है. समारोह में न्यायालय के कर्मचारियों ने सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारी को पाग व चादर भेंट कर विदाई दी. इस मौके पर अधिकारियों व कर्मियों ने सेवानिवृत पदाधिकारी व कर्मी के दीर्घायु होने की कामना की.

Next Article

Exit mobile version