आईटी सहायकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल कल से
सरायगढ़ बिहार आईटी सेवा संघ के आह्वान पर प्रखंड के विभिन्न विभागों में कार्यरत आईटी सहायक एवं कार्यपालक सहायक अपनी छह सूत्री मांगों के समर्थन में 02 फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जायेंगे.जानकारी देते आईटी सहायक सोमांश शेखर ने बताया कि आईटी कर्मियों द्वारा पूर्व में काला बिल्ला लगा कर कार्य करने एवं सांकेतिक […]
सरायगढ़ बिहार आईटी सेवा संघ के आह्वान पर प्रखंड के विभिन्न विभागों में कार्यरत आईटी सहायक एवं कार्यपालक सहायक अपनी छह सूत्री मांगों के समर्थन में 02 फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जायेंगे.जानकारी देते आईटी सहायक सोमांश शेखर ने बताया कि आईटी कर्मियों द्वारा पूर्व में काला बिल्ला लगा कर कार्य करने एवं सांकेतिक हड़ताल के दौरान आश्वासन दिया गया था कि एक महीने के भीतर मांगों की पूर्ति हेतु सकारात्मक पहल की जायेगी.लेकिन इस दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई आरंभ नहीं की जा सकी है.जिसके बाद संघ द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया.उन्होंने बताया कि संघ की मांगों में एक ही बार 60 वर्षों के लिए सेवा विस्तार करने, भयादोहन एवं दमनात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने, सेवा नियमित करने, नियत वेतनमान देने आदि मांग शामिल हैं.इस अवसर पर कार्यपालक सहायक प्रदीप कुमार, शशि भूषण कुमार, राजेश कुमार, सचिन कुमार आदि उपस्थित थे.