महा धरना में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर
किसनपुर. अधिगृहित जमीन के मुआवजे को लेकर शनिवार को एनएच-57 पर दिये गये महाधरना में शामिल 20 नामजद एवं 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. नामजद लोगों में पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, महिषी के राजद विधायक अब्दुल गफूर, मधेपुरा विधायक चंद्रशेखर यादव, राजद नेता दिनेश प्रसाद यादव, अजय कुमार अजनबी, […]
किसनपुर. अधिगृहित जमीन के मुआवजे को लेकर शनिवार को एनएच-57 पर दिये गये महाधरना में शामिल 20 नामजद एवं 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. नामजद लोगों में पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, महिषी के राजद विधायक अब्दुल गफूर, मधेपुरा विधायक चंद्रशेखर यादव, राजद नेता दिनेश प्रसाद यादव, अजय कुमार अजनबी, छाया रानी, राम सागर पासवान, मुखिया हरिश्चंद्र राय, अधिवक्ता राम लखन यादव, लोहिया विचार मंच के प्रमंडलीय अध्यक्ष दुखी लाल यादव, राजेंद्र कुमार साह, विनोद कुमार, बेचू पासवान, देबू पासवान, मनोज यादव, फुलेश्वर रजक, अरुण मंडल, रामअवतार साह, जय प्रकाश राय, शिवजी साह शामिल हैं. वहीं प्राथमिकी दर्ज करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव एवं मंच के दुखी लाल यादव ने इसे पुलिसिया तानाशाही करार दिया है.