साइकिल के साथ चोर गिरफ्तार
छातापुर. प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप सोमवार को कबाड़ी की दुकान पर चोरी की साइकिल बेचते बालचोर को साइकिल मालिक ने रंगे हाथ पकड़ लिया. शोर सुनकर जमा हुई भीड़ ने उक्त चोर की जमकर धुनाई कर दी. जानकारी के बाद छातापुर थाना के चैकीदार ने वहां पहुंच बालचोर को अपने कब्जे में ले लिया. […]
छातापुर. प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप सोमवार को कबाड़ी की दुकान पर चोरी की साइकिल बेचते बालचोर को साइकिल मालिक ने रंगे हाथ पकड़ लिया. शोर सुनकर जमा हुई भीड़ ने उक्त चोर की जमकर धुनाई कर दी. जानकारी के बाद छातापुर थाना के चैकीदार ने वहां पहुंच बालचोर को अपने कब्जे में ले लिया. साइकिल मालिक छातापुर निवासी मो सज्जाद ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में साइकिल खड़ी कर वे बिजली बिल जमा कर रहे थे. इसी दौरान साइकिल की चोरी हो गयी. जिसे बाद में खोजबीन के दौरान कबाड़ी दुकान के समीप से पकड़ा गया.