सदस्यता अभियान को लेकर बैठक

कुनौली. डगमारा पंचायत के पिपराही वार्ड नंबर 04 में सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक पंचायत अध्यक्ष प्रमोद साह की अध्यक्षता में हुई. अध्यक्ष श्री साह ने बताया कि संगठन की मजबूती को लेकर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 7:02 PM

कुनौली. डगमारा पंचायत के पिपराही वार्ड नंबर 04 में सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक पंचायत अध्यक्ष प्रमोद साह की अध्यक्षता में हुई. अध्यक्ष श्री साह ने बताया कि संगठन की मजबूती को लेकर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की नये आयाम स्थापित किये जा रहे हैं. जिसका नतीजा है कि महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू -कश्मीर एवं झारखंड में भाजपा को भारी सफलता मिली है. उन्होंने सदस्यता अभियान को सफल बनाने का आह्वान करते कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में बिहार में भी भाजपा की सरकार बनना सुनिश्चित है. बैठक में मो अकबर, मो वकील, ओम प्रकाश साह, जय प्रकाश साह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version