राजस्व ग्राम शिविर का अयोजन
सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के भरोसी प्राथमिक सह मध्य संस्कृत विद्यालय ढोली परिसर में मंगलवार को राजस्व ग्राम शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बासगीत परचा, हदबंदी परचा सहित भूमि संबंधित अन्य प्रकार का आवेदन लिया गया. शिविर में सीओ कौशल किशोर द्विवेदी, मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, प्रभारी अंचल निरीक्षक रसिक लाल टुडू, राजस्व कर्मचारी […]
सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के भरोसी प्राथमिक सह मध्य संस्कृत विद्यालय ढोली परिसर में मंगलवार को राजस्व ग्राम शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बासगीत परचा, हदबंदी परचा सहित भूमि संबंधित अन्य प्रकार का आवेदन लिया गया. शिविर में सीओ कौशल किशोर द्विवेदी, मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, प्रभारी अंचल निरीक्षक रसिक लाल टुडू, राजस्व कर्मचारी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.