आमंत्रण कप: जमशेदपुर ने भोजपुर को दी करारी शिकस्त

सुपौल: आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे नॉक आउट मुकाबले में बुधवार को जमशेदपुर ने भोजपुर को 118 रनों से पराजित कर दिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर ने 33.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 198 रन बनाये. आतिशी पारी खेलते हुए जमशेदपुर के बल्लेबाज अविनाश ने 20 गेंद पर पांच छक्के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 8:02 PM

सुपौल: आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे नॉक आउट मुकाबले में बुधवार को जमशेदपुर ने भोजपुर को 118 रनों से पराजित कर दिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर ने 33.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 198 रन बनाये. आतिशी पारी खेलते हुए जमशेदपुर के बल्लेबाज अविनाश ने 20 गेंद पर पांच छक्के व चार चौके की मदद से 49 तथा ब्रजकिशोर सिंह ने 20 गेंद पर पांच छक्के व एक चौके की मदद से 42 रन बनाये. वहीं विपुल कुमार ने 13 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली.

भोजपुर के गेंदबाज रमेश कुमार ने 6.1 ओवर में 41 रन देकर 03, सचिन बनमाली ने 07 ओवर में 43 रन देकर 02 तथा आशीष सोलंकी ने 07 ओवर में 55 रन देकर 02 विकेट अर्जित किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुर की टीम 18 ओवर में 80 रन के योग पर ही ऑल आउट हो गयी. भोजपुर के बल्लेबाज गौतम सिंह ने 23 गेंद पर 05 चौके व 03 छक्के की मदद से 41 रन बनाये.

जमशेदपुर के गेंदबाज राहुल ने 06 ओवर में 12 रन देकर 07 बल्लेबाजों को चलता किया. वहीं विकास ने चार ओवर में 22 रन देकर 02 तथा अविनाश ने पांच ओवर में 10 रन देकर 01 विकेट हासिल किया. जमशेदपुर के गेंदबाज राहुल को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. मैच में निर्णायक की भूमिका अनिल गुप्ता व अभय कुमार ने निभायी. जबकि उद्घोषक कृष्णा ढ़काल व अमित अग्रवाल तथा स्कोरर विजय आनंद व सुनील सिंह थे. आयोजन समिति के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को ग्रुप ए का पहला सेमी फाइनल कोलकाता व जमशेदपुर के बीच खेला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version