ऋषि बने मरौना छात्र समागम अध्यक्ष
सुपौल. जिला जद यू द्वारा विभिन्न प्रखंडों में छात्र समागम प्रखंड अध्यक्ष एवं युवा जद यू प्रखंड अध्यक्ष का मनोनयन किया गया है. छात्र समागम के जिलाध्यक्ष सह पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव के अनुसार ऋषि कुमार को मरौना एवं सरोज कुमार को पिपरा प्रखंड के छात्र समागम का अध्यक्ष बनाया गया है. महेश मेहता […]
सुपौल. जिला जद यू द्वारा विभिन्न प्रखंडों में छात्र समागम प्रखंड अध्यक्ष एवं युवा जद यू प्रखंड अध्यक्ष का मनोनयन किया गया है. छात्र समागम के जिलाध्यक्ष सह पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव के अनुसार ऋषि कुमार को मरौना एवं सरोज कुमार को पिपरा प्रखंड के छात्र समागम का अध्यक्ष बनाया गया है. महेश मेहता को निर्मली, राज किशोर यादव को बसंतपुर एवं नारायण पादुका को प्रतापगंज प्रखंड युवा जद यू अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. जिला प्रवक्ता श्री यादव ने नव नियुक्त पार्टी पदाधिकारियों से संगठन की मजबूती की अपेक्षा जतायी है.