जदयू ने प्रखंडों में नियुक्त किये प्रभारी
प्रतिनिधि, सुपौल15 फरवरी को गांधी मैदान पटना में जदयू द्वारा आहूत बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर जिला जद यू द्वारा जिले के सभी 11 प्रखंडों में बैठक की तिथि निर्धारित की गयी है. इसके लिए सभी प्रखंडों में प्रभारी भी नियुक्त किये गये हैं. पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने बताया कि […]
प्रतिनिधि, सुपौल15 फरवरी को गांधी मैदान पटना में जदयू द्वारा आहूत बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर जिला जद यू द्वारा जिले के सभी 11 प्रखंडों में बैठक की तिथि निर्धारित की गयी है. इसके लिए सभी प्रखंडों में प्रभारी भी नियुक्त किये गये हैं. पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में नौ एवं दस फरवरी को बैठक की तिथि निर्धारित की गयी है. श्री यादव ने बताया कि नौ फरवरी को मरौना, निर्मली, किसनपुर, प्रतापगंज एवं बसंतपुर तथा दस फरवरी को सरायगढ़, राघोपुर, पिपरा, त्रिवेणीगंज, छातापुर एवं सुपौल नगर परिषद क्षेत्र में बैठक का आयोजन किया जायेगा. मरौना एवं सुपौल के लिए जगदीश प्रसाद यादव, रामदेव कामत, रामचंद्र यादव, जीवनेश्वर साह तथा नंद किशोर सिंह, निर्मली, सरायगढ़ एवं राघोपुर के लिए विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, सत्य नारायण मेहता, दिलीप यादव एवं हरेकांत झा, किसनपुर एवं पिपरा के लिए विधायक सुजाता देवी, राम विलास कामत, दिलेश्वर कामैत, दीना नाथ पाठक, मो नईम, ओम प्रकाश यादव एवं निर्धन पासवान, प्रतापगंज व त्रिवेणीगंज के लिए विधायक अमला देवी, प्रवीण कुमार सिंह, कामता प्रसाद गुप्ता, फरीद अंसारी, फेकन सादा एवं इंद्र नारायण यादव तथा बसंतपुर एवं छातापुर प्रखंड के लिए विधान पार्षद मो हारूण रसीद, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, अमर कुमार चौधरी, खुर्शीद आलम, किशोरी साह एवं उपेंद्र सिंह को प्रभारी नियुक्त किया गया है.