भवानीपुर ने फतेहपुर को 17 रनों से पराजित किया
छातापुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित क्रीड़ा मैदान चुन्नी में आयोजित आरसीसी टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच में बुधवार को ठाढ़ी भवानीपुर ने फतेहपुर को रोमांचक मुकाबले में 17 रनों से पराजित किया. टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी ठाढी भवानीपुर ने 19.5 ओवर में सभी विकेट गंवा कर 125 रनों का स्कोर खड़ा […]
छातापुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित क्रीड़ा मैदान चुन्नी में आयोजित आरसीसी टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच में बुधवार को ठाढ़ी भवानीपुर ने फतेहपुर को रोमांचक मुकाबले में 17 रनों से पराजित किया. टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी ठाढी भवानीपुर ने 19.5 ओवर में सभी विकेट गंवा कर 125 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी फतेहपुर की टीम एक समय जीत के बिल्कुल करीब थी, जब उनके 104 रन पर मात्र तीन विकेट गिरे थे. अंतिम चार रन बना कर पूरी टीम पैवेलियन लौट गयी. विजेता टीम के हरफनमौला दिनेश कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए तथा बल्लेबाजी में 15 रनों का योगदान दिया. फतेहपुर के बल्लेबाज चुन्ना ने 38 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को विजयी लक्ष्य तक पहुंचाने में असफल रहे. मंगलवार को खेले जाने वाले टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में सूयार्पुर की टीम के नहीं पहुंच पाने के कारण फारबिसगंज को वाक ओवर मिला था. टूर्नामेंट का चौथा लीग मैच जदिया और मेजबान टीम चुन्नी के बीच खेला जाना है.