यूरिया की किल्लत, सड़क पर उतरे किसान
फोटो-08कैप्सन- टायर जला कर प्रदर्शन करते किसान प्रतिनिधि, जदियायूरिया की किल्लत को लेकर जदिया पंचायत के ड्राइवर चौक के समीप सैकड़ों किसानों ने गुरुवार को मीरगंज-जदिया एसएच-91 को जाम कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. आक्रोशित किसानों का कहना था कि विभागीय पदाधिकारी एवं खाद विक्रेताओं की मिलीभगत से यूरिया कालाबाजार में […]
फोटो-08कैप्सन- टायर जला कर प्रदर्शन करते किसान प्रतिनिधि, जदियायूरिया की किल्लत को लेकर जदिया पंचायत के ड्राइवर चौक के समीप सैकड़ों किसानों ने गुरुवार को मीरगंज-जदिया एसएच-91 को जाम कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. आक्रोशित किसानों का कहना था कि विभागीय पदाधिकारी एवं खाद विक्रेताओं की मिलीभगत से यूरिया कालाबाजार में 600 से 700 रुपये में बिक रहा है. किसानों ने तकरीबन पांच घंटे तक स्टेट हाइवे को जाम रखा. इसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. इस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना मिलते ही जदिया थाना के सअनि शंभूधारी सिंह ने पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किये. प्रदर्शनकारी वरीय पदाधिकारियों को बुलाये जाने की मांग पर अड़े हुए थे. तकरीबन पांच घंटे बाद पहंुचे त्रिवेणीगंज के बीडीओ प्रशांत कुमार के आश्वासन पर जाम समाप्त हो पाया. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि चार दिनों के अंदर पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध करा दी जायेगी.