बांस से लटकी मिली युवक की लाश
फोटो -12कैप्सन- घटना स्थल पर मौजूद भीड़निर्मली नगर के वार्ड नंबर 12 स्थित एक बगीचा से निर्मली पुलिस ने गुरुवार को बांस वृक्ष में फंदे से लटके एक युवक की लाश बरामद किया है. मृतक की पहचान नगर के ही दस लाख चौक निवासी जंगली राय के रुप में हुई है.यह आत्महत्या है या हत्या, […]
फोटो -12कैप्सन- घटना स्थल पर मौजूद भीड़निर्मली नगर के वार्ड नंबर 12 स्थित एक बगीचा से निर्मली पुलिस ने गुरुवार को बांस वृक्ष में फंदे से लटके एक युवक की लाश बरामद किया है. मृतक की पहचान नगर के ही दस लाख चौक निवासी जंगली राय के रुप में हुई है.यह आत्महत्या है या हत्या, स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा जारी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.घटना के संबंध में एसडीपीओ नेशार अहमद शाह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण का खुलासा हो पायेगा.