मुखिया, सचिव एवं पीआरएस की अनुपस्थिति के कारण बैरंग लौटे अधिकारी

छातापुर. प्रखंड के झखाड़गढ़ पंचायत कार्यकारिणी सदस्यों की शिकायत के आलोक में शनिवार को जांच पदाधिकारी सह बीपीआरओ प्रमोद कुमार पंचायत कार्यालय पहुंचे. पर, मुखिया, पंचायत सचिव एवं पीआरएस के अनुपस्थित रहने के कारण मामले की जांच नहीं की जा सकी. प्रखंड कार्यालय वापस पहुंचे बीपीआरओ ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्यों की शिकायत प्रथम दृष्टया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 7:03 PM

छातापुर. प्रखंड के झखाड़गढ़ पंचायत कार्यकारिणी सदस्यों की शिकायत के आलोक में शनिवार को जांच पदाधिकारी सह बीपीआरओ प्रमोद कुमार पंचायत कार्यालय पहुंचे.

पर, मुखिया, पंचायत सचिव एवं पीआरएस के अनुपस्थित रहने के कारण मामले की जांच नहीं की जा सकी. प्रखंड कार्यालय वापस पहुंचे बीपीआरओ ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्यों की शिकायत प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होती है. पूर्व सूचना के बावजूद मुखिया एवं अन्य के अनुपस्थित रहने के कारण पंचायत में संचालित व निष्पादित योजनाओं का अभिलेख व बैठक पंजी उपलब्ध नहीं हो पायी. शिकायत कर्ता कार्यकारिणी के अधिकतर सदस्य व ग्रामीण मौके पर मौजूद थे.

मालूम हो कि पंचायत कार्यकारिणी सदस्यों ने बीडीओ को आवेदन देकर विकास योजनाओं में बरती जा रही धांधली एवं सरकारी राशि के गबन को लेकर निष्पक्ष जांच कराये जाने का आग्रह किया था. इसी के आलोक में बीपीआरओ शनिवार को जांच के लिए झखाड़गढ़ पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version