आशा को मिला नवजात व माता की देखभाल का निर्देश

फोटो-6कैप्सन- बैठक में उपस्थित आशाप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजरेफरल अस्पताल के सभा भवन में डॉ आरपी रमण की अध्यक्षता में आशा की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए डॉ रमण ने सभी आशा को अनिवार्य रूप से गृह भ्रमण करने का निर्देश देते कहा कि आशा घर-घर जाकर नवजात शिशु व माता की देखभाल करें. बीसीएम हरिवंश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 7:03 PM

फोटो-6कैप्सन- बैठक में उपस्थित आशाप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजरेफरल अस्पताल के सभा भवन में डॉ आरपी रमण की अध्यक्षता में आशा की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए डॉ रमण ने सभी आशा को अनिवार्य रूप से गृह भ्रमण करने का निर्देश देते कहा कि आशा घर-घर जाकर नवजात शिशु व माता की देखभाल करें. बीसीएम हरिवंश कुमार सिंह ने कहा कि आशा दिवस, आदर्श दंपति योजना, टीकाकरण एवं जननी योजना अंतर्गत आशा को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि उनके खाते में भेज दी गयी है. शेष प्रोत्साहन की राशि अविलंब भेज दिये जाने की जानकारी दी गयी. बैठक में सभी आशा को गर्भवती महिलाओं एवं 0 से 02 वर्ष आयु के बच्चों के सर्वेक्षण के लिए सर्वे प्रपत्र एवं ड्यू लिस्ट का वितरण किया गया. डीडीटी छिड़काव दल को सहयोग प्रदान करने का भी निर्देश दिया गया. बताया गया कि सहयोग के एवज में उन्हें 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक रवींद्र नाथ शर्मा, लेखापाल आशीष कुमार, परिवार कल्याण सलाहकार इश्तियाक अहमद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version