सेमीफाइनल में भवानीपुर ने चुन्नी को हरा कर फाइनल में जगह बनाया
छातापुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित क्रीड़ा मैदान चुन्नी में आयोजित आरसीसी टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में शनिवार को ठाढ़ी भवानीपुर ने मेजबान टीम चुन्नी को पांच रनों से हराकर फाइनल में स्थान बना लिया. विजेता टीम के आलराउंडर सद्दाम को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. सद्दाम ने गेंदबाजी में चार विकेट […]
छातापुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित क्रीड़ा मैदान चुन्नी में आयोजित आरसीसी टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में शनिवार को ठाढ़ी भवानीपुर ने मेजबान टीम चुन्नी को पांच रनों से हराकर फाइनल में स्थान बना लिया. विजेता टीम के आलराउंडर सद्दाम को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. सद्दाम ने गेंदबाजी में चार विकेट झटके, जबकि बल्लेबाजी में 18 रनों का योगदान दिया. टॉस जीत कर ठाढ़ी भवानीपुर ने निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 141 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चुन्नी टीम बल्लेबाज राहुल के 40 एवं विकेश के 24 रनों की बदौलत विजयी लक्ष्य के करीब पहुंच कर भी अंतिम समय में पराजित हो गयी. टीम के बल्लेबाज 136 रनों पर आउट हो गये. स्थानीय निवासी व आइआरएस मनोज कुमार राय के हाथों सद्दाम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. टूनार्मेंट के फाइनल मैच में ठाढ़ी भवानीपुर का मुकाबला फारबिसगंज से मंगलवार को होगा.