सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, सड़क जाम

जदिया शनिवार की शाम में एसएच 76 पर तमकुलहा गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर भागने में सफल रहा.आक्रोशित लोगों ने सुरसर नदी के पास एसएच 76 को जाम कर दिया.समाचार प्रेषण तक जाम जारी था.आक्रोशित लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 8:03 PM

जदिया शनिवार की शाम में एसएच 76 पर तमकुलहा गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर भागने में सफल रहा.आक्रोशित लोगों ने सुरसर नदी के पास एसएच 76 को जाम कर दिया.समाचार प्रेषण तक जाम जारी था.आक्रोशित लोग उचित मुआवजे के साथ-साथ वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे.मिली जानकारी अनुसार कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के खुंट गांव निवासी रमण कुमार यादव जब सब्जी लेकर जदिया से अपने घर साइकिल से वापस लौट रहा था, तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक (जेएच12सी/9280) ने धक्का मार दिया.तत्काल ही रमण की मौत हो गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रक एवं शव को अपने कब्जे में ले लिया.घटना से आक्रोशित लोगों ने सुरसर नदी के पास सड़क को जाम कर दिया.समाचार प्रेषण तक जाम जारी था.

Next Article

Exit mobile version