आखिरी दिन दो अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन
सरायगढ़. पंचायत उप निर्वाचन 2015 के तहत विभिन्न पंचायतों में रिक्त पदों के लिए जारी नामांकन की अंतिम दिन हनुमाननगर पंचायत से सरपंच पद पर अभ्यर्थी बीबी शहनाज एवं झिल्लाडुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 15 से वार्ड सदस्य पद के लिए अभ्यर्थी आशा देवी ने नामांकन का परचा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ वीरेंद्र […]
सरायगढ़. पंचायत उप निर्वाचन 2015 के तहत विभिन्न पंचायतों में रिक्त पदों के लिए जारी नामांकन की अंतिम दिन हनुमाननगर पंचायत से सरपंच पद पर अभ्यर्थी बीबी शहनाज एवं झिल्लाडुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 15 से वार्ड सदस्य पद के लिए अभ्यर्थी आशा देवी ने नामांकन का परचा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा 09 फरवरी को होगी. गौरतलब है कि छिटही हनुमाननगर पंचायत के पूर्व सरपंच बीबी कुरेशा खातून के निधन के बाद यह पद रिक्त था. नामांकन के मौके पर मुखिया रेणु देवी, भाजपा नेता राम कुमार राय, मो तैयब, मो अलाउद्दीन, महादेव मेहता आदि मौजूद थे.