विद्यालय के पांच सौ छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत
सुपौल. आरएसएम पब्लिक स्कूल के 30वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर गुरुवार को विद्यालय परिसर में एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधान परिषद के पूर्व कार्यकारी सभापति मो हारूण रशीद, उपविकास आयुक्त सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर सचिव मेला समिति संजीव नयन गुप्ता, पूर्व सचिव राजेन्द्र प्रसाद यादव, जगदीश प्रसाद यादव, रीना बाला समद्दार, चंद्रभूषण मंडल, डॉ. अरविन्द कुमार, प्राचार्य रतीश कुमार उपस्थित थे. विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक, राज्यस्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले 500 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रबंधक संजीव नयन गुप्ता एवं प्राचार्य रतीश कुमार ने किया. डीडीसी सुधीर कुमार ने ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में बच्चों के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की तथा उन्हें उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि वे बच्चे जो आज पुरस्कार प्राप्त नहीं कर सके है वे आगे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है. इस अवसर पर कोसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (सुधा डेयरी) के प्रबंधक निदेशक एवं उनके सहयोगियों ने बच्चों के बीच स्टॉल लगाकर शुद्ध दूध का वितरण किया. अतिथियों ने कहा कि विद्यालय को नित नये कीर्तिमान बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहने का संकल्प लेना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन मो बदीउज्ज्मा एवं हर्षवर्द्धन राय ने किया. सचिव संजीव नयन गुप्ता ने बताया कि 30 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है