अगलगी में तीन घर जले, हजारों का नुकसान
फोटो -09केप्सन- अग्निकांड में जला घरप्रतिनिधि, निर्मलीनगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर सात में शनिवार की रात लगी आग में दो परिवारों के तीन घर जल गये. मोहल्ला वासियों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. आग हरिलाल साह के घर से शुरू हुई, जिसकी चपेट में सुनील साह का घर भी आ गया. […]
फोटो -09केप्सन- अग्निकांड में जला घरप्रतिनिधि, निर्मलीनगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर सात में शनिवार की रात लगी आग में दो परिवारों के तीन घर जल गये. मोहल्ला वासियों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. आग हरिलाल साह के घर से शुरू हुई, जिसकी चपेट में सुनील साह का घर भी आ गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं की देखते ही देखते तीन घरों में रखे अनाज, वस्त्र, आभूषण, फर्नीचर एवं नकद रुपये सहित हजारों की संपत्ति जल गयी. घटना में एक गाय भी झुलस गयी. अग्नि पीडि़त श्री साह ने थाना व अंचल को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है. वार्ड पार्षद रानी देवी व हीरानंद झा ने अग्नि पीडि़त परिवारों को साड़ी, चूड़ा, शक्कर, सरसों तेल व कंबल दिया. सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी नरेश कुमार झा ने मौके पर जाकर घटना का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवारों को 4700 रुपये व एक क्विंटल अनाज उपलब्ध कराया जायेगा.