सरपंच पति पर जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार
फोटो -5केप्सन- गिरफ्तार आरोपी प्रतिनिधि, सरायगढ़विशेष समकालीन अभियान के तहत भपटियाही थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने भपटियाही पंचायत की सरपंच वीणा देवी के पति छोटे लाल मेहता पर 23 सितंबर 2014 को गोली चलाने के आरोपी प्रकाश मंगरैता को गिरफ्तार किया है. इस बाबत पूर्व से मामला दर्ज है. गौरतलब है कि पुरानी रंजिश की […]
फोटो -5केप्सन- गिरफ्तार आरोपी प्रतिनिधि, सरायगढ़विशेष समकालीन अभियान के तहत भपटियाही थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने भपटियाही पंचायत की सरपंच वीणा देवी के पति छोटे लाल मेहता पर 23 सितंबर 2014 को गोली चलाने के आरोपी प्रकाश मंगरैता को गिरफ्तार किया है. इस बाबत पूर्व से मामला दर्ज है. गौरतलब है कि पुरानी रंजिश की वजह से सरपंच पति पर जानलेवा हमला किया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में घायल श्री मेहता के बयान पर पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इनमें से एक आरोपी काशेंद्र मंगरैता को तीन माह पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. शेष तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.