भौतिक सुख के लिए आध्यात्म से भटक गये लोग
फोटो-12कैप्सन- प्रसाद ग्रहण करते भक्तजनप्रतिनिधि, छातापुरकबीर साहेब प्रचार विचार मंच के तत्वावधान में मुख्यालय वार्ड नंबर 14 स्थित रामनंदन दास के यहां रविवार को सत्संग सह प्रवचन हुआ. आयोजन में कबीर मत के धर्मावलंबियों ने प्रवचन सह भगवत भजन का श्रवण किया. प्रवचन के दौरान साध्वी सुलेखा एवं तारानंद साहेब ने कहा कि वर्तमान काल […]
फोटो-12कैप्सन- प्रसाद ग्रहण करते भक्तजनप्रतिनिधि, छातापुरकबीर साहेब प्रचार विचार मंच के तत्वावधान में मुख्यालय वार्ड नंबर 14 स्थित रामनंदन दास के यहां रविवार को सत्संग सह प्रवचन हुआ. आयोजन में कबीर मत के धर्मावलंबियों ने प्रवचन सह भगवत भजन का श्रवण किया. प्रवचन के दौरान साध्वी सुलेखा एवं तारानंद साहेब ने कहा कि वर्तमान काल खंड में मनुष्य भौतिक सुख की खोज में भटक रहा है. यही कारण है कि मनुष्य अध्यात्म से दूर होता जा रहा है. अध्यात्म ज्ञान के लिए गुरु की आवश्यकता होती है जो मनुष्य को जीवन के उद्देश्य व कर्तव्य का बोध कराते हैं. इसलिए प्राणी मात्र को गुरु की शरण में जाकर जीवन को सफल बनाना चाहिए. जीवन जीने के लिए मानव को चंद तरह के छल प्रपंच से गुजरना पड़ रहा है. लोभ, मोह, क्रोध, नशा व हिंसा के कारण संसार कलुषित हो रहा है. इन सारी परेशानी से बचने का एकमात्र उपाय ईश्वर का भगवत भजन है, जो गुरु की कृपा व उनके बताये मार्ग पर चल कर ही प्राप्त हो सकता है. उन्हांेने गुरुदेव की कृपा का वर्णन करते हुए कहा कि जिस पर गुरु की कृपा होगी, उन्हें दैवीय शक्ति का लाभ अपने आप होगा. प्रवचन में बेचन साहब, शंकर दास, देवनंदन दास चंद्रदेव दास,चंदेश्वरी दास आदि ने भाग लिया. सत्संग में डोमी दास, सुकदेव दास, कारी दास, रमन दास की सहभागिता रही. सत्संग के आयोजन में वार्ड सदस्य जय कुमार दास व रामनंदन दास का सराहनीय योगदान रहा.