दल में रह कर भीतरघात कर रहे थे मांझी : कामत

फोटो -01कैप्सन- बैठक में उपस्थित जद यू नेताप्रतिनिधि, किसनपुर15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित जद यू की बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर प्रखंड मुख्यालय में जद यू नेताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विजय आनंद ने की. बैठक में सम्मेलन की सफलता को लेकर विचार-विमर्श हुआ. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 7:02 PM

फोटो -01कैप्सन- बैठक में उपस्थित जद यू नेताप्रतिनिधि, किसनपुर15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित जद यू की बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर प्रखंड मुख्यालय में जद यू नेताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विजय आनंद ने की. बैठक में सम्मेलन की सफलता को लेकर विचार-विमर्श हुआ. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष राम विलास कामत ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री की कुरसी जीतन राम मांझी को सौंप कर एक आदर्श पेश किया था, लेकिन किसी को पता नहीं था कि श्री मांझी अपनी ही पार्टी की कब्र खोदने का काम करेंगे. उनकी बयानबाजी से पार्टी को नुकसान हो रहा था और वे दल में रह कर भीतरघात कर रहे थे. अब वे अपने कर्मों का फल भोग रहे हैं.उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा पूर्व से ही कार्यकर्ता सम्मेलन निर्धारित था. उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं से भाग लेने की अपील की. नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुने जाने पर खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के प्रति आभार व्यक्त किया गया. इस मौके पर सत्य नारायण मेहता, मो नइम, दिलीप कुमार यादव, उपेंद्र मंडल, दिनेश यादव, अरशद हुसैन गोपी, मो इजहार, मो हारुण, महेंद्र यादव, रामचंद्र पासवान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version