सेविका-सहायिका संघ ने किया संघर्ष जारी रखने का एलान

सेविका -सहायिका संघ की बैठकफोटो -04कैप्सन- बैठक में उपस्थित सेविका-सहायिकाप्रतिनिधि, प्रतापगंज मध्य विद्यालय प्रतापगंज परिसर में रविवार को सेविका-सहायिका संघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निर्मला कुमारी ने की. इस मौके पर उपस्थित संघ के जिलाध्यक्ष सह प्रमंडलीय संयोजक डॉ देव नारायण मंडल ने कहा कि अपनी मांगों को सरकार के समक्ष सशक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 7:02 PM

सेविका -सहायिका संघ की बैठकफोटो -04कैप्सन- बैठक में उपस्थित सेविका-सहायिकाप्रतिनिधि, प्रतापगंज मध्य विद्यालय प्रतापगंज परिसर में रविवार को सेविका-सहायिका संघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निर्मला कुमारी ने की. इस मौके पर उपस्थित संघ के जिलाध्यक्ष सह प्रमंडलीय संयोजक डॉ देव नारायण मंडल ने कहा कि अपनी मांगों को सरकार के समक्ष सशक्त रूप से रखने के लिए संगठन को मजबूत बनाने की आवश्यकता है. सेविका व सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा व वेतनमान देने की मांग करते हुए कहा कि जब तक यह मांगें पूरी नहीं हो जाती है. संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अब संघर्ष के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है.बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किये गये. जिसमें पोषाहार की राशि का स्थानीय बाजार के अनुकूल मूल्यांकन, आंगनबाड़ी विकास समिति का रद्द किया जाना, सेवानिवृत्ति के बाद सेविकाओं को पेंशन, पोषाहार कार्यान्वयन समिति को पुन: लागू करने, पोषाहार का सर्वव्यापी करण आदि मांग शामिल हैं. प्रखंड सचिव नजहत जहां खानम ने संगठन की मजबूती पर दिया. बैठक में सेविका अरुणा कुमारी, रंजू कुमारी, वीणा कुमारी, नीलम कुमारी, उर्मिला कुमारी, जीनत परवीन, नीता झा, शबनम आरा, रंजना कुमारी, नाजिया खातून, मंजुला कुमारी, सीता देवी, बिंदु कुमारी, सुनीता कुमारी, जुगनू कुमारी आदि उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version